IPL 2022 : गुरुवार रात दिल्ली कैपिटल ने IPL 2022 ke 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर उन्हें पहले बल्लेबाजी करने बुलाया।
IPL 2022 : काफी समय बाद हुई वापसी
इस मैच द्वारा काफी समय बाद युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया की टूर्नामेंट में वापसी हुई। दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेल रहे साकरिया ने 3 ओवरों में 17 रन दिए और 1 विकेट लिया। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा, “इसका श्रेय कप्तान को जाता है, जिन्होनें मुझे सही मौकों पर इस्तेमाल किया।मैं खेल से पहले अपनी क्षमता के बारे में बहुत आश्वस्त था और गेंदबाजी में वैसा ही प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में ओस का असर होगा और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी, गेंद इस मैदान पर भी लंबी यात्रा करती है। कुलदीप भाई हमेशा विकेट लेते हैं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है।”
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। फिंच 3, वेंकटेश 6, बाबा इंद्रजीत 6 और नरेन बिना खाता खोले अपना विकेट खो बैठे। कप्तान श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रसल बिना खाता खोले आउट हुए।
दिल्ली की टीम में दो बदलाव दिखे, जबकि कोलकाता तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। मिशेल मार्श और चेतन सकरिया को इस मैच में मौका मिला। खलील और सरफराज प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और सैम बिलिंग्स को भी इस मैच में जगह नहीं मिली। वहीं फिंच, हर्षित राणा और इंद्रजीत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।