IPL 2022 : महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए गए आईपीएल के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी चौथी हार का स्वाद चखना पड़ा।
बैंगलोर ने टॉस जीत कर राजस्थान के सामने पहले बल्लेबाजी का चुनाव रखा। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। राजस्थान के लिए रियान पराग ने नाबाद अर्धशतक जड़ा।
IPL 2022 : सिराज की मदद से मिले RCB को शुरुआती विकेट
4 ओवरों में 2 विकेट लेकर और 30 रन देकर RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी टीम को शुरुआती विकेट दिलाकर अच्छी स्थिति में डाला।
मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा कि पहले मैं स्विंग के लिए गया था, लेकिन जब मैंने देखा कि गेंद बढ़िया सीम हो रही है तो मैंने आगे गेंद फेंका। हमलोगों का प्लान था कि बैक ऑफ़ लेंथ गेंद की जाए। यह स्कोर इतना आसान नहीं है। बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को मारना इस पिच पर आसान नहीं है। अगर विपक्षी टीम भी बढ़िया गेंदबाज़ी करे।”
RCB 8 में 5 मैच जीतकर इस समय पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर है। राजस्थान सात में से 5 मैच जीतकर इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया था और महज 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को हराया था।