IPL 2022 में पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है, 12 अंको के साथ गुजरात पहले स्थान पर है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रन से हराकर 2 अंक प्राप्त किये। इसके साथ ही शाम को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरी तरह से हरा दिया और 2 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर आ गयी। मार्को यांसन ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर बेंगलुरु के टॉप आर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। टी नटराजन ने भी तीन विकेट चटकाए और हैदराबाद ने आरसीबी को सीजन के सबसे छोटे स्कोर मात्र 68 रन पर समेट दिया हैदराबाद को जीत के लिए 69 रन चाहिए थे जिसे उसने 8 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IPL 2022 : हैदराबाद ने की शानदार वापसी
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, टीम को शुरू के दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद से केन विलियमसन की टीम ने अच्छा कम बैक करते हुए पिछले पांच मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की। सात में से पांच मैच जीतकर टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं अब आरसीबी की मुश्किलें और बढ़ गयी है, कोहली का बल्ला लगातार खामोश है। फाफ डुप्लेसी की आरसीबी अभी तक 8 में से पांच मुकाबले जीती है।
इस सीजन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने बल्ले से लगातार कमाल करते नज़र आ रहे है, कोलकाता के खिलाफ पंड्या ने 67 रनों की की शानदार पारी खेली। सबसे ज्यादा रन्स के मामले में वे दूसरे स्थान पर है।