IPL 2022 : अभी तक इस आईपीएल में अनबीटेबल रहने वाली गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आठ विकेट से हरा दिया।

गुजरात राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाए गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांडे ने बनाए हार्दिक पांड्या 42 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत गुजरात की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

IPL 2022

IPL 2022 : सनराइज़र्स ने की शानदार शुरुआत

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही हो और अपना अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने शानदार शुरुआत दी इन दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई।

अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि केन विलियमसन ने 46 गेंदों पर 57 रन बनाए आखिर में नेकलेस पुराने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर टीम को 19.1 ओवर में मैच जीता दिया।

इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में दूसरा मैच जीत लिया है और अभी तक इस आईपीएल में एक मैच नहीं हारने वाली गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखआया।

केन विलियमसन की 56 रन की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया बात सनराइजर्स हैदराबाद की बॉलिंग की करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए टी नटराजन ने 4 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *