IPL 2022 के प्लेऑफ मैच आज से शुरू होने जा रहे है, पहला क्वालिफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा. इसके बाद बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मैच होगा. हाल ही में बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों और फाइनल के नियमों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. IPL 2022 के नए नियमों के मुताबिक, अगर प्लेऑफ मुकाबलों में बारिश की वजह से किसी तरह की रुकावट पहुंचती है और समय का अभाव हो तो विजेता का फैसला सुपर ओवर के द्वारा होगा.
IPL 2022 के नियमों के अनुसार, अगर मैच शुरू ही न हो पाए तो फिर विजेता का निर्णय पॉइंट्स टेबल के आधार पर लिया जाएगा और जो टीम अंक तालिका में अच्छी स्थिति में होगी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इसका मतलब, अगर गुजरात और राजस्थान के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश या किसी और वजह से रद्द हो जाता है तो गुजरात टाइटंस बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. क्योंकि गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले और राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर में भी यह नियम लागू होगा. अगर यहाँ भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जाती है, तो फिर पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति के आधार पर निर्णय होगा. इस स्थिति में लखनऊ की टीम आगे जाएगी और आरसीबी बिना खेले ही बाहर हो जाएगी. यह नियम क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर टू पर भी लागू होंगे, जिनके लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं.
IPL 2022 का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में
IPL 2022 का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में आज और कल खेले जाएंगे. यहां मौसम का हाल ठीक नहीं है, बीते 2 दिन से वहां बारिश और आंधी-तूफान से नुकसान हो रहा है. स्टेडियम का प्रेस बॉक्स भी इसकी चपेट में आया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने की सम्भावना बताई है और ऐसे में बारिश के कारण मैच में रुकावट की आशंका को देखते हुए यह नए नियम जोड़े गए हैं.
तीनों प्लेऑफ मुकाबलों की प्लेइंग कंडीशन में भी परिवर्तन किए गए हैं, इसके तहत एक मैच के पूरा होने के लिए तय 200 मिनट के अलावा 2 घंटे एक्स्ट्रा रखे गए हैं. अगर प्लेऑफ मुकाबलों के शुरू होने में देरी होती है तो नई गाइडलाइन के मुताबिक, मैच रात 9.40 बजे तक भी शुरू किया जा सकता है.
IPL 2022 फाइनल के शुरू होने का वक्त बदल दिया गया है. यह मुकाबला 8 बजे से खेला जाना है और अगर बारिश के कारण देर होने पर मैच 10.10 पर भी शुरू हो सकता है. लेकिन 2 घंटे की देरी से भी मैच शुरू होने के बावजूद एक भी ओवर की कटौती नहीं होगी. यानी 40 ओवर का पूरा खेल होगा. हर पारी के दौरान मिलने वाले 2 स्ट्रेटेजिक टाइम आउट भी रहेंगे. बस, देरी से मैच शुरू होने पर बीच में मिलने वाले ब्रेक को आधा कर दिया जाएगा.
29 मई को होने वाले IPL 2022 फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. पहले दिन फाइनल शुरू होता है और एक भी गेंद फेंकी जाती है, तो मैच अगले दिन वहीं से शुरू होगा जहां रूका था. अगर क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान पहली पारी हो जाती है और फिर बारिश के कारण मैच में बाधा पड़ती है तो उस सूरत में डकवर्थ लुईस नियम से मैच का नतीजा तय होगा.
प्लेऑफ को लेकर जारी आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार, “अगर जरूरी होगा तो प्लेऑफ मुकाबलों में ओवर की संख्या कम की जा सकती है. ताकि हर टीम को कम से कम पांच ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिले.”
5 ओवर के मैच में किसी टीम को टाइम आउट नहीं मिलेगा. इस सूरत में मैच शुरू होने का कट ऑफ टाइम रात 11.56 होगा. बीच में 10 मिनट का इनिंग्स ब्रेक होगा और मैच के खत्म होने का समय रात 12.50 होगा. अगर किसी वजह से फाइनल मुकाबला 5-5 ओवर का होता है तो अधिकतम रात 12.26 मिनट तक मैच शुरू करना होगा.