IPL 2022 : मंगलवार, 26 अप्रैल को पुणे में खेले गए राजस्थान और बैंगलोर की टीम के बीच मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) गोल्डन डक पर आउट हुए, जिसके साथ उनके नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
IPL 2022 : सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने विदेशी खिलाडी बने
ग्लैन मैक्सवेल सबसे ज्यादा बार आईपीएल में जीरो पर आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं। मैक्सवेल 12वीं बार बगैर खाता खोले इस लीग में पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम था। वे 11 बार आईपीएल में जीरो पर आउट हो चुके हैं, जबकि उनसे पहले सुनील नरेन 10 बार बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर 144 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए रियान पराग ने सर्वाधिक 31 गेंदों में नाबाद 56 रन दागे, जिसमें 7 बाउंड्री भी शामिल रही। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए।
इसके जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी न 23, जबकि वानिंदु हसरंगा ने 18 रन बनाए। उनके अलावा शाहबाज अहमद ने 17 रन की पारी खेली।