IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन के शुरुआती मुकाबलों में टीम के कप्तान की भूमिका निभा चूक रविन्द्र जडेजा अब आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके खेलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही थी।

IPL 2022

IPL 2022 : रवींद्र जडेजा की पसली में लगी चोट

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार शाम को जारी अपने बयान में कहा है कि, ‘रवींद्र जडेजा की पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे। वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इसी लिए पर आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वह बाहर हो गए हैं।

रवींद्र जडेजा को लेकर बीते दो दिन से लगातार कई तरह की खबरें आ रही थीं। दावा किया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स में सबकुछ ठीक नहीं है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया, साथ ही रवींद्र जडेजा भी किसी को फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे में लगातार तथा तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

आईपीएल 2022 की शुरुआ चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ही की थी, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से रवींद्र जडेजा ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से 6 मैच हारे। एक तरफ रवींद्र जडेजा ने कप्तानी वापस दी और उसके बाद वह प्लेइंग-11 से भी बाहर हो गए थे,हालांकि इसकी वजह चोट लगना ही था।

आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा ने कुल 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.33 के औसत से 116 रन बनाए और साथ ही पांच विकेट चटकाए।

बात करे प्लेऑफ की तो चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2022 की प्वाइंट टेबल में अभी चेन्नई सुपर किंग्स 9वें नंबर पर है। चेन्नई ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, इसमें 4 जीत और 7 हार शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स अगर अपने बाकी बचे सभी तीन मैच जीत जाती है, तब वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में शामिल होगी। हालांकि, तब उसे नेट रन रेट और दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *