IPL 2022 मुंबई इंडियंस के लिए अब तक का सबसे खराब सीजन रहा है मुंबई ने इस आईपीएल में 6 मैच खेले हैं और 6 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है शनिवार को खेले गए मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच में भी लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया।
IPL 2022 : लखनऊ ने खड़ा किया 200 रनो का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा इसमें केएल राहुल का शानदार शतक शामिल था राहुल ने 60 गेंदों पर 103 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे।
इसके अलावा डिकॉक ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए मनीष पांडे ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और ओपनर रोहित शर्मा और इशान किशन सस्ते में आउट हो गए।
रोहित शर्मा इस सीजन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं इसी वजह से उनकी टीम भी आईपीएल में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है ऐसा पहली बार हुआ है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार 6 मैच हारी हो।
मुंबई की तरफ से देवाल्ड ब्रेविस ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर 37 रन तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर 25 पोलार्ड ने 14 गेंदों पर 25 रन बनाए।
मुंबई की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मैच 18 रन से जीत लिया