IPL 2022 : आईपीएल में रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के बीच दिन का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए है।
इस पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक भी लगाया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं थी। गुजरात टाइटंस ने सीएसके का 133 रन का लक्ष्य निर्धारित ओवर्स से पहले ही भेद डाला। गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
IPL 2022 : सलामी बल्लेबाजों के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे मैदान पर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। सलामी बल्लेबाजों के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे मैदान पर आए, लेकिन कीवी खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदों पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में 4 चौके कर एक छक्का शामिल है। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी नारायण जगदीशन ने अंत तक 33 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमे उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया है। इसके अलावा ड्वेन कॉनवे ने 5 रन, मोईन अली ने 21 रन, शिवम दुबे ने 0 और महेंद्र सिंह धोनी ने 7 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार ओवर्स में मात्र 19 रन देकर दो विकेट हथियाए। इसके अलावा राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और रवि श्रीनिवासन साई किशोर में एक एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करते हुए कोई विकेट नहीं दिया। शुभमन गिल ने 18 रन, मैथ्यू वेड ने 20 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 7 रन रन बनाए, जबकि विकेट कीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली है। इस पारी में वे 57 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इस पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया है। उनका साथ डेविड मिलर ने अंत में दिया। डेविड मिलर 20 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मिचेल सेंट्नर ने चार ओवर्स में 24 रन खर्चे। मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह ने 3 ओवर्स में 26 रन खर्चे है। प्रशांत सोलंकी सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर्स में मात्र 18 रन खर्च किए हैं। मथिशा पथिराना 3.1 ओवर्स में 24 रन खर्च करके दो विकेट भी चटकाए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने मोइन अली को मात्र दो ओवर दिए। जबकि खिलाड़ी में 2 ओवर्स में मात्र 11 रन दिए और एक विकेट भी लिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने आज के मैच में बेहद खराब कप्तानी की। महेंद्र सिंह धोनी ने रिद्धिमान साहा को आउट करने का प्रयास ही नहीं किया, धोनी ने अपने 2 विकेट देकर गेंदबाज मोईन अली और मथिशा पथिराना से पुरे ओवर गेंदबाजी ही नहीं कराई। वहीं, आज का मैच महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ भी खोने के लिए नहीं था। ऐसे में आज धोनी को निडर होकर खेलना था, लेकिन आज उनसे ऐसा न तो कप्तानी और न ही बल्लेबाजी में देखने को मिला।