IPL 2022 : बुधवार, 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 40वें मैच में लास्ट ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद खान की बल्लेबाजी के जलवे ने उनकी टीम के खाते में एक शानदार जीत और दर्ज करा दी है। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। हैदराबाद ने बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने आई गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बना कर 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
IPL 2022 : ऑल ओवर मैच पर नजर डालें तो उसकी अपडेट्स कुछ इस प्रकार है :
हैदराबाद की टीम ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा को उतारा, जिन्होंने टीम के फैसले का मान रखते हुए 65 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा एडन मार्करम ने भी 56 रनों की पारी खेल कर अहम भूमिका निभाई।
इन्हीं पारियों की मदद से हैदराबाद 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रनों का आंकड़ा छू पाई। गुजरात की तरफ़ से गेंदबाज़ों में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं अल्ज़ारी जोसेफ़ और यश दयाल ने भी 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी गुजरात की टीम की तरफ से शुभमन गिल और ऋद्धिमान सहा ओपनिंग के लिए उतरे और शानदार शुरुआत दिलाई। ऋद्धिमान सहा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो वही शुभमन गिल ने 22 रन बनाए। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 40 रन और अफ़गानिस्तान के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर राशिद खान ने 31 रन जड़े। मैच के आखिरी ओवर में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए 4 छक्के लगाएऔर टीम को जीत के स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की टीम ने 20 ओवरो में 5 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बना कर विजय हुई।
हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों की बात करें तो तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने 4 ओवर में सिर्फ़ 25 रन देकर 5 विकेट उड़ाए, हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी टीम जीत नहीं पाए।
इस मैच में शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर टॉप का स्थान प्राप्त कर चुकी है।
अब होने वाला हर मैच टॉप 4 की टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है।