IPL 2022 का 51वां मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार की रात खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। हालांकि, बीच में टीम की पारी लड़खड़ा गई और मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य पूरा करना था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच के बाद आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल पर भी उथल-पुथल मच गई है।
IPL 2022 : मुंबई को पॉवर प्ले में बेहतरीन शुरूआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को पॉवर प्ले में बेहतरीन शुरूआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त तालमेल भी देखने को मिला और रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। हालांकि, दोनों ही सलामी बल्लेबाज अर्धशतक की पारी नहीं खेल पाए। रोहित शर्मा ने 43 रन और ईशान किशन ने 45 रन बनाए।
मिडल ऑर्डर बैट्समैन का प्रदर्शन कुचखास नहीं रहा। अंत में टिम डेविड ने नाबाद 44 रन की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 177 रन तक पहुंचाया।
गुजरात की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। इसका श्रेय डेनियल सैम्स को जाता है, जिन्होंने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को 8 रन भी नहीं बनाने दिए। गुजरात ये मैच 5 रन से हार गई।
इस दूसरी जीत के बाद भले ही आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में मुंबई को कोई फायदा नहीं हुआ है, लेकिन जीत से आत्मविश्वास जरूर मिला है।
हार्दिक पांड्या की टीम ने अच्छी शुरूआत की थी और जीत के बेहद करीब भी थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पॉवर प्ले में ही टीम की जीत की नींव रख दी थी, लेकिन आईपीएल मैच लास्ट के ओवर में ही बदलते हैं।
रह तेवतिया और डेविड मिलर का प्रदर्शन भी इस मैच में कोई खास नहीं रहा, जिन्होंने पहले के मैचों में मैच विनिंग पारियां खेली हैं।
डेनियल सैम्स ने मिलर को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया और टाइटन्स ने 5 रन से मैच गंवा दिया। इस हार के बाद भी आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटन्स के पायदान पर कोई असर नहीं हुआ है।