IPL 2022 : गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन का टारगेट दिल्ली के सामने रखा। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। वहीं दिल्ली ने अपना 147 रनों का लक्ष्य मात्र 19 ओवर में ही पूरा कर लिया।
IPL 2022 : जीत के बाद कप्तान ने कही ये बात
दिल्ली की जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,“हमने बीच में बहुत सारे विकेट गंवाए, लेकिन साथ ही हमने सोचा कि अगर हम खेल को गहराई से लें तो हम इसे जीत सकते हैं। मार्श का वापस आना अच्छा है। खलील चोटिल हो गए और यह एक जबरदस्त बदलाव था। एक बार जब वह वापस आ जाएंगे तो हमारे पास अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन होगी। मैं गेंद को अंत तक देख रहा था। मैं नेट्स पर काफी रन बना रहा हूं और यह पूरे सीजन में मेरा सर्वश्रेष्ठ कैच था। हम पॉवेल को एक फिनिशर के रूप में देखते हैं लेकिन आज की तरह जब हमने बहुत अधिक विकेट गंवाए तो उसे सामने आकर काम करना होगा। हम पॉइंट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे हैं और एक बार में एक ही मैच ले रहे हैं। हमें अपनी योजनाओं के साथ और अधिक स्पष्ट होना होगा और इसमें हम सुधार कर सकते हैं। मैंने सोचा था कि हम कुलदीप को उसका अंतिम ओवर दूसरे छोर से देंगे, लेकिन फिर गेंद गीली होती रही और मैं भी गति बदलना चाहता था, इसलिए मैं तेज गेंदबाजों को लेकर आया लेकिन यह काम नहीं आया।”
कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा ने 57 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रनो की शानदार पारी खेली। टीम की ओर से राणा और रिंकू ने 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट लिया।