IPL 2022 : अभी तक इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का मंगलवार को बेंगलुरु के खिलाफ खाता खुल गया पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु के सामने पहाड़ जैसा 216 रनों का लक्ष्य रखा हालांकि चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋतुराज गायकवाड और मोइन अली जल्दी आउट हो गए।
लेकिन रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 165 रन की साझेदारी कर डाली रोबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए।
जबकि शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 95 रन की पारी खेली उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए।
IPL 2022 : बैंगलुरु का प्रदर्शन रहा ख़राब
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही उनके तीन विकेट गिर गए इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गए और पूरी टीम 193 रन ही बना सकी चेन्नई की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे महेश तीक्षणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए नहीं रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
शिवम दुबे को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया बात यदि पॉइंट्स टेबल की की जाए तो राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बनी हुई है वही दूसरे नंबर पर केकेआर है।