IPL 2022 : आईपीएल 2022 में कोलकाता की टीम पिछले चार मैच लगातार हार चुकी है। इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा वह अपनी टीम पर पूरा भरोसा करते हैं। अगर हमने एक बार मैच जीत लिया तो बाद में हम रुकने वाले नही है। कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार चार मैच हार चुकी है। कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।
IPL 2022 : श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान
कोलकाता के कप्तान ने चार हार के बाद भी अपनी टीम पर भरोसा नहीं खोया है। श्रेयस अय्यर को अपनी टीम पर अभी भी पूरा भरोसा है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “यह मेरे लिए वाकई एक गर्व की बात है। मैं एक ऐसी टीम का कप्तान हूं जिसमें बहुत प्रतिभा और जीतने के लिए भूख भरी हुई है। सीजन के शुरुआती चार मैचों में से तीन जीतकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसके बाद का समय हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। लेकिन मुझे अपनी टीम पर अभी भी पूरा भरोसा है।”
कप्तान ने जताया टीम पर भरोसा
कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के बारे में बात करते हुए उस पर भरोसा जताया है और टीम के बारे में बात की। उन्होंने टीम के साथ जुड़ने को गर्व की बात बताया है। उन्होंने जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हम मैदान पर उतरने और जीत के लिए हमेशा तैयार रहने वाले हैं। ऐसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना सच में गर्व की बात है। जिस तरह से हमने क्रिकेट खेला है मुझे सच में उस पर गर्व है। कुछ समय की ही बात है। जब हम आगे बढ़ेंगे तब एक टीम के रूप में अजेय रहेंगे।”
कोलकाता के लिए जीत जरूरी
कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता ने पिछले वर्ष की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन की शुरुआत की। जिसके बाद टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। लेकिन पिछले चार मैचों में लगातार हार के बाद टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में गिरती हुई नजर आई है। आठ मैच में सिर्फ तीन जीत के साथ टीम छठे नंबर पर है। इसके साथ ही पॉइंट टेबल में टीम आठवें स्थान पर है। अब कोलकाता की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी छह मैच जीतने होंगे। इस दशा में कोलकाता की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ तक पहुंच सकती है।