IPL 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में खराब शुरुआत के बावजूद 29 रनों से मिली जीत का श्रेय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रियान पराग को दिया है। उन्होंने इस जीत को एक शानदार जीत बताया।
शुरुआत भले ही अच्छी न हो लेकिन आगे चलके राजस्थान की टीम ने युवा खिलाड़ी रियान पराग के नाबाद 56 रनों की मदद से आठ विकेट पर 144 रन का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए राजस्थान की टीम ने बैंगलोर के सभी विकेट 19.3 ओवर में मात्र 115 रन देकर उड़ा दिए। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने 20 रन देकर चार और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

IPL 2022 : कप्तान ने कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, कि ‘‘शुरुआत को देखते हुए ये वास्तव में शानदार जीत है. पंद्रह ओवर के बाद स्थिति अच्छी नहीं दिख रही थी, लेकिन पूरा श्रेय रियान पराग को जाता है। उसने दुनिया को दिखाया कि वह कितना विस्फोटक बल्लेबाज है।’’
उधर आरसीबी की हार का कारण कप्तान फाफ डुप्लेसी ने खराब फील्डिंग के अलावा सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को ठहराया। डुप्लेसी ने कहा कि, ‘‘हमें शीर्ष क्रम को लेकर जल्द ही कुछ समाधान निकालना होगा। शुरू के चार बल्लेबाजों में किसी एक को टिककर खेलना होगा और हम निरंतर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हमने आज बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था। इसके अलावा कैच छोड़ने का भी हमने खामियाजा भुगता।’’
उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में कहा, ‘‘महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते रहे हैं। हम नहीं चाहते कि वह बाहर बैठकर खेल के बारे में सोचें. यह आत्मविश्वास का खेल है।’’
मैन ऑफ द मैच रियान पराग ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन संतोषजनक है। रॉयल्स ने पिछले तीन सालों से मुझ पर भरोसा दिखाया। मुझे दबाव पसंद है और मैं अपनी क्षमता दिखाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता रहा हूं।’’