IPL 2022 : आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हरा कर अपने खाते में 2 अंक जोड़ लिए। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया सीजन का 34वां मुकाबला था, राजस्थान रॉयल्स के टॉप बल्लेबाज़ जोस बटलर ने इस मैच में सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ा और उनके साथ देवदत्त पडिक्कल ने भी 54 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर राजस्थान रॉयल्स ने 222 रन बनाए। वही बात करे दिल्ली की तो 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 207 रन ही बना पाई। राजस्थान अभी तक खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर चुकी है, 10 अंक हो के साथ संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

IPL 2022

IPL 2022 : ओपनर्स ने की 155 रन की साझेदारी

राजस्थान के लिए अभी तक ओपनर जोस बटलर ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है और सीजन में अपना तीसरा शतक भी लगा चुके है वो भी सिर्फ 7 ही मैच में। बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 65 गेंदों में 116 रन बनाये जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल है। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 155 रन की ओपनिंग साझेदारी की, पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 54 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने भी मात्र 19 गेंदों में तूफानी अंदाज़ में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 46 रन बनाये और नाबाद रहे।

223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत प्रदान की, पृथ्वी ने ट्रेंट बोल्ट जैसे घातक गेंदबाज़ की शुरुआती गेंदों पर लगातार 2 चौके लगाए। वॉर्नर ने प्रसिद्ध कृष्णा के दूसरे ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों पर चौके जड़े, लेकिन तीसरी गेंद पर संजू सैमसन को अपना कैच थमा बैठे। वॉर्नर ने 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *