IPL 2022 : पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में लखनऊ ने 20 रन से जीत दर्ज की। लखनऊ ने पंजाब के सामने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था। पंजाब के सामने महज 154 रनो का लक्ष्य था। बावजूद इसके लखनऊ के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच लखनऊ के नाम रहा।
लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमे चार चौके और दो छक्के शमिल हैं। वहीं, दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शमिल हैं।
IPL 2022 : लखनऊ के गेंदबाज़ो ने स्कोर को बनाया पहाड़ जैसा
लखनऊ के गेंदबाजों ने पंजाब के लिये यह स्कोर पहाड़ जैसा बना दिया। पंजाब के एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 20 ओवर में टीम आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। पिच से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल रही थी, जिसका लखनऊ के गेंदबाजों ने फायदा उठाया।
लखनऊ की यह नौ मैचों में छठी जीत है, जिससे टीम अब 12 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
पंजाब के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कगिसो रबाडा ने 38 रन देकर चार विकेट लिये। लेग स्पिनर राहुल चहर ने 30 रन देकर दो विकेट लिए और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 23 रन दिए और ऋषि धवन ने दो ओवर 13 रन बनाए।
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाए। मोहसिन और चमीरा की बॉल पर उन्होंने छक्के लगाए, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मिडऑफ पर उनका बेहतरीन कैच लेकर उन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दी।
पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाये, जिसे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शिखर धवन (पांच) को बोल्ड करके दो विकेट पर 46 रन कर दिया। राहुल ने भानुका राजपक्षे का भी बेहतरीन कैच लपका। ऐसे में लियाम लिविंगस्टन (18) ने बिश्नोई पर लगातार दो छक्के लगाकर दबाव हटाने की कोशिश की, लेकिन मोहसिन की धीमी गेंद को स्कूप करने के प्रयास में उन्होंने डिकॉक को आसान कैच दे दिया।
क्रुणाल पंड्या ने जीतेश शर्मा (दो) को पगबाधा करके लखनऊ की उम्मीदें जगा दी. बेयरस्टो डीआरएस के सहारे क्रीज पर टिके रहे, जिसका जश्न उन्होंने बिश्नोई पर दो चौके लगाकर मनाया, लेकिन चमीरा की गेंद पर पंड्या ने शार्ट थर्ड मैन पर शानदार कैच लेकर मैच फिर से लखनऊ की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद भी विकेट गिरते रहे। ऋषि धवन (नाबाद 21) हार का अंतर ही कम कर पाये।
हुड्डा ने ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन पर छक्के लगाकर शीर्ष क्रम में भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करने की कोशिश की, जबकि डिकॉक ने इस बीच कुछ करारे चौके लगाये।
हुड्डा को जॉनी बेयरस्टो ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया, जबकि क्रुणाल पंड्या (सात) और आयुष बदोनी (चार) ने आते ही गेंद हवा में लहराकर पवेलियन की राह पकड़ी। मार्कस स्टोइनिस (एक) ने भी चहर को वापस कैच थमा दिया। स्कोर एक विकेट पर 98 रन से जल्द ही छह विकेट पर 111 रन हो गया। निचले क्रम के बल्लेबाजों जेसन होल्डर (11, एक छक्का), दुश्मांथा चमीरा (17 रन, दो छक्के) और मोहसिन खान (नाबाद 13, एक चौका, एक छक्का) ने आखिरी क्षणों में उपयोगी रन बटोरे जिससे लखनऊ 150 रन के पार पहुंच पाया। चमीरा ने अपने दोनों छक्के रबाडा पर लगाये।