IPL 2022 : बीसीसीआई की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के समापन समारोह का आयोजन किया जाने वाला है। स्‍पोर्ट्स स्‍टार की खबर के मुताबिक बॉलीवुड स्‍टार रणवीर सिंह और संगीत जगत से एआर रहमान इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए आने वाले हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

IPL 2022

IPL 2022 : भारत की आजादी के 75 साल का जश्‍न भी मनाया जायेगा

सौरव गांगुली ने कहा कि, “भारत की आजादी के 75 साल का जश्‍न मनाते हुए हुए बीसीसीआई इस समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट के सात दशक की यात्रा दिखाएगी। अहमदाबाद में आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर भारत की आजादी के 75 साल का जश्‍न भी मनाया जायेगा। एक विशेष कार्यक्रम के माध्‍यम से भारतीय क्रिकेट की यात्रा को भी दर्शाया जाएगा।”

गौरतलब है कि कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल के दो प्‍लेऑफ मैच खेले जाएंगे और इन मैचों के दौरान भी कोलकाता में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व कप्‍तानों को इस विशेष समारोह के दौरान अतिथि के रूप में बुलाया जा सकता है।

भारत सरकार आजादी के 75 साल को और विशेष बनाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव नाम से विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। कोरोना महामारी के बीच दो साल के लंबे अंतराल के बाद भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा है। ऐसे में सौरव गांगुली इस टूर्नामेंट को और खास बनाना चाहते हैं।

साल 2020 में आईपीएल की शुरुआत से पहले ही कोरोना महामारी ने दस्‍तक दे दी थी। 2021 का आईपीएल भारत में आयोजित हुआ, लेकिन बायोबबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद आधा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *