अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से कमाल करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को IPL 2022 के इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर चुना गया. उमरान ने आईपीएल के 15वें सीजन में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ रफ्तार से शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया. उमरान की टीम हैदराबाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी मगर इस 22 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको बहुत प्रभावित किया.
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 6 अवॉर्ड मिले, उन्होंने IPL 2022 में सर्वाधिक 863 रन बनाए. बटलर के लिए यह सीजन किसी सपने से कम नहीं रहा. इस अनुभवी बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद फाइनल्स में पहुंचने में सफल हो पायी. लेकिन फाइनल में राजस्थान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने अपने पहले सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया.
IPL 2022 में खिलाड़ियों को मिले अवॉर्ड कुछ इस प्रकार हैं:-
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: उमरान मलिक (10 लाख )
मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख )
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : दिनेश कार्तिक (10 लाख, टाटा पंच )
गेम चेंजर अवॉर्ड : जोस बटलर (10 लाख)
फेयर प्ले अवॉर्ड : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर (10 लाख)
फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन : लॉकी फर्ग्यूसन (157.3KPH)
मोस्ट 4 ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)
पर्पल कैप : युजवेंद्र चहल (27 विकेट, 10 लाख)
ऑरेंज कैप : जोस बटलर (863 रन, 10 लाख)
कैच ऑफ द सीजन : एविन लुईस (10 लाख)
मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)
जोस बटलर ने IPL 2022 में कुल 4 सेंचुरी जड़ी, इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली के सर्वाधिक चार शतकों की बराबरी भी कर ली. इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में कुल 83 चौके और 45 छक्के लगाए. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर है. इस शानदार बल्लेबाज़ ने अकेले अपने दम पर राजस्थान को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.