IPL 2022 : आईपीएल का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम लगातार विकेट गिरने के चलते 9 विकेट पर 142 रन बना सकी और 17 रन से मैच हार गई।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के बीच प्ले ऑफ के लिए इस जरूरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शून्य पर ही आउट हो गए। पावरप्ले में टीम के दो विकेट गिर गए। कैप्टन ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद मिचेल मार्श ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया।

IPL 2022 : मिचेल मार्श ने 131 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंद में 63 रन बनाए
मिचेल मार्श ने 131 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंद में 63 रन बनाए हैं, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 0, सरफराज खान ने 32, ललित यादव ने 24, कप्तान ऋषभ पंत ने 7, रोवमेन पॉवेल ने 2 और शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल 17 रन और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने चार ओवर्स में 27 रन देकर तीन विकेट और अर्शदीप सिंह ने चार ओवर्स में 37 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इनके अलावा कागिसो राबड़ा ने भी एक विकेट लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के 160 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। पावरप्ले के तुरंत बाद ही कप्तान मयंक अग्रवाल शून्य पर आउट हो गए। पिछले मैच के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन का विकेट कुलदीप यादव ने चटका। इसके बाद विकेट कीपर खिलाड़ी जीतेश शर्मा ने पारी को संभाला।
गेंदबाज राहुल चाहर ने खिलाड़ी का साथ दिया। जीतेश शर्मा ने 34 गेंदों में लगातार गिर रहे विकेट को रोककर सूझबूझ भरे 44 रन बनाए, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शमिल हैं। लगातार गिरते विकेट के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने 17 रन से मैच खो दिया।
टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 19, जानी बेयरस्टो ने 28)l, भानुका राजपक्षे ने 4, लियाम लिविंगस्टोन ने 3, कप्तान मयंक अग्रवाल ने, हरप्रीत बरार ने 1, ऋषि धवन ने 4, जीतेश शर्मा ने 44 और कागीसो रबाड़ा ने 6 रन बनाये। राहुल चाहर 25 और अर्शदीप सिंह 2 रन पर नॉट आउट रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद ने चार ओवर्स में 43 रन दिए और सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। अक्षर पटेल ने बल्ले से 17 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी में मात्र 3.50 की इकॉनमी के साथ 14 रन खर्च करके दो विकेट लिए है। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर्स में 36 रन देकर चार विकेट लिए हैं। एनरिक नोर्खिय ने चार ओवर्स में 29 रन देकर एक विकेट लिया है। कुलदीप यादव ने तीन ओवर्स में 14 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
पंजाब किंग्स के हार की सबसे बड़ी वजह कप्तान मयंक अग्रवाल की बेवकूफी रही। पिछले 1 हफ्ते से देखने में आया है कि जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसके जीतने के चांस भी उतने ही अधिक होते हैं, लेकिन आज टॉस जीतने के बाद भी पहले गेंदबाजी का मयंक अग्रवाल का फैसला समझ से बिलकुल परे रहा।