IPL 2022 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर पॉइंटस टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है लखनऊ अब पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।
IPL 2022 : मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली
दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने उस शुरुआत को नहीं सराहा और टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ 34 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी।
जवाब में लखनऊ की शुरुआत ठीक नहीं रही 24 रन के स्कोर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आउट हो गए लेकिन क्विंटन डिकॉक एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 52 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली एक वक्त में फस गया था लेकिन कुणाल पांड्या और आयुष बड़ोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद शेष रहते लखनऊ को यह मैच जीता दिया।
इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है लखनऊ सुपरजाइंट्स सीधे दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि दिल्ली कैपिटल्स काफी नीचे सातवें नंबर पर हैं पहले नंबर पर कोलकाता दूसरे पर लखनऊ और तीसरे पर राजस्थान चौथे पर गुजरात है।