IPL 2022 : गुजरात ने रोमांचक तरीके से मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब टीम की तारीफ की और कहा कि मेरी सहानुभूति पंजाब टीम के साथ है वह जीत के हकदार थे उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी लेकिन साथी राहुल तेवटिया की शानदार पारी की बदौलत गुजरात यह मैच जीत पाया।

हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल और साइं सुदर्शन की भी जमकर तारीफ की है मैंने कहा कि इस साझेदारी ने हमें अंत तक मैच में बनाए रखा इस साझेदारी को हमारी जीत का बहुत ही बड़ा श्रेय जाता है मैं थोड़ी थकावट महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं 4 ओवर गेंदबाजी करने का आदी नहीं रहा लेकिन फिर भी अब धीरे-धीरे बेहतर ही हो रहा।
IPL 2022 : तेवतिया ने दिलाई आखरी पल में जीत
आपको बता दें कि इस मैच में राहुल तेवटिया आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को धमाकेदार जीत दिलाई है