IPL 2022 : शुक्रवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब सुपर किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।
IPL 2022 : जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल
बात यदि पॉइंट टेबल की की जाए तो सबसे ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसने चार मैच खेले हैं और उसे तीन में जीत मिली है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है जिसने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स है जिसने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत मिली है चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसने तीन मैच खेले हैं दो में उसे जीत मिली है।
अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का इस आईपीएल में खाता नहीं खुला है वह तीनों ही प्वाइंट्स टेबल के निचले पायदान पर हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में राहुल तेवटिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक तरीके से यह मैच जिताया है।