IPL 2022 : आज आईपीएल का 34वां मुकाबला खेला जायेगा, ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स से के बीच खेला जायेगा। इस मैच में सबकी नज़रे फिरकी के उस्तादों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के पर रहने वाली है। इसके साथ ही ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर की बल्लेबाज़ी देखने के लिए फैंस बेकरार होंगे साथ ही पर्पल कैपधारी चहल जो 17 विकेट चटका चुके है उन पर भी सभी का ध्यान रहेगा। इन खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के चलते रॉयल्स इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन गई है।देखा जाये तो शिमरॉन हेटमायर को छोड़कर राजस्थान के मध्यक्रम ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन फिर भी रॉयल्स को इससे कोई खास फर्क नहीं पद रहा है।

IPL 2022 : मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव और खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ओबेड मैकॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल