IPL 2022 : आईपीएल 2022 का 42वां मैच शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच लखनऊ की टीम के नाम रहा। पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 153 रनों का लक्ष्य रखा।
दूसरी पारी में पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 133 रन ही बना पाई।
IPL 2022 : नजर डालते हैं मैच की कुछ अहम बातों पर :
पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी और टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिए।दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए दीपक हुड्डा के बीच 85 रनों की साझेदारी की।
लखनऊ के लिए डी कॉक ने 46 रनों की पारी खेली तो वहीं दीपक हुड्डा ने 34 रन बनाए, जिसकी बदौलत लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब की तरफ़ से गेंदबाज़ों में सीनियर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाएm इसके अलावा राहुल चाहर को 2 और संदीप शर्मा को भी 1 विकेट मिला।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम के लिए भी शुरुआत ज़्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने पहला विकेट 35 रन पर गंवा दियागला विकेट 45 रन पर गिरा। पंजाब के लिए सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ ने 28 गेंदों में 32 रनों की सधी हुई पारी खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके पंजाब की टीम 20 रन से मैच हार गई।
लखनऊ की तरफ़ से गेंदबाज़ों में मोहसिन खान ने करते हुए 3 विकेट लिए, दुश्मंत चमीरा और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं रवि बिश्नोई को भी 1 विकेट मिलाm
ये मैच जीतने के बाद अब लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है। लखनऊ ने अब तक 9 मैचों में 6 मैच जीते और 3 हारे हैं।
वहीं इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम 9 मैचों में 5वीं हार के साथ 7वें नंबर पर मौजूद हैं।