IPL 2022 : 26 अप्रैल को आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से हराया। राजस्थान को मिली इस सफलता में सबसे अहम योगदान युवा ऑलराउंडर रियान पराग का रहा। बैटिंग के साथ साथ रियान ने फिल्डिंग में भी जादू दिखाया। 31 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाने के आलावा रियान ने 4 कैच भी पकड़े।

IPL 2022 : मात्र 20 साल में दिग्गजों में नाम शामिल
इस सफलता के साथ युवा खिलाड़ी रियान पराग ने 20 साल की उम्र में ही दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दाखिल कर दिया है। रियान आईपीएल मैच में 50+ रन बनाने के अलावा 4 कैच लपकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि 2011 में जैक कैलिस और 2012 में एडम गिलक्रिस्ट ने हासिल की थी।
मंगलवार के मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। टीम को 33 के स्कोर तक तीन झटके लग चुके थे, जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने टीम की स्थिति संभाली।
सैमसन ने 27, जबकि रियान पराग ने 56 रन बनाए। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई। राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।