Veda Krishnamurthy : भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक के क्रिकेटर अर्जुन हॉयसाला से इंगेजमेंट कर ली है. इन दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वेदा कृष्णमूर्ति ने यह तस्वीरें अपने अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके होने वाले पति अर्जुन ने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था.
दोनों इस रिश्ते को लेकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं. वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने बताया कि अर्जुन के इस प्रपोजल से वह एकदम हैरान रह गई थी. लेकिन इस रिश्ते के लिए उन्होंने हामी भर दी. इसके बाद कर्नाटक के क्रिकेटर आर समर्थ के अलावा कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. उन दोनों की सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
Veda Krishnamurthy : कौन है अर्जुन होयसला?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति से सगाई करने वाले कर्नाटक के क्रिकेटर अर्जुन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है. उन्होंने कर्नाटक के लिए 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह कर्नाटक प्रीमियर लीग सहित अन्य T20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले रहे हैं. कर्नाटक प्रीमियर लीग 2019 के दौरान अर्जुन ने शिवमोग्गा लायंस की तरफ से बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. वह रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करना चाहते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. वह एक मंजे हुए खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने करियर को लेकर लंबा रास्ता तय करना है.
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने 18 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. अब तक उन्होंने भारत के लिए 48 एकदिवसीय मुकाबले और 76 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वेदा कृष्णमूर्ति मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और इसके साथ वह गेंदबाजी भी करती हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 10 हाफ सेंचुरी लगाई है और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है. वेदा कृष्णमूर्ति ने 2020 में आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. फिलहाल उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.