T20 World Cup : इस समय भारतीय टीम एक के बाद एक इंटरनेशनल सीरीज खेलती जा रही है. इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिंबाब्वे दौरे के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
जिम्बाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी.केएल राहुल अभी तक अपनी चोट से ठीक नहीं हुए हैं. इसलिए वह जिंबाब्वे दौरे पर भी टीम के साथ शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज दीपक चाहर टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर हिस्सा बनेंगे.
खबर के अनुसार 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है और इससे पहले 8 अगस्त तक टीम के नाम भेजने है. जो टीम एशिया कप के लिए चुनी जाएगी, वही 15 सदस्यों की टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ललेगी. इसका मतलब है कि अब अगले एक हफ्ते में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी जाने वाली टीम हम सबके सामने होगी. यही खिलाड़ी एशिया कप के 5 मैच और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ 6 T20 मुकाबले खेलते हुए दिखाई देंगे. इसका मतलब यह टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले 10 मुकाबले खेलने को मिलेंगे.
T20 World Cup : केएल राहुल की होगी वापसी
आगामी T20 एशिया कप के लिए केएल राहुल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. इस समय ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के साथ चल रही टी20 सीरीज से बाहर है. कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 मैच में अर्धशतक लगाया है. इस साल यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक है. ऐसे में वे बाकी के चार मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे.
इसी के साथ ही सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी पारी खेलकर आगामी टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को फिट रखने के लिए उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज अपना चुका है. विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी होने पर श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी कैसे टीम में अपनी जगह बनाएंगे? यह तो चयनकर्ताओं के लिए बड़ी मुसीबत होने वाली है.