हाल ही में खबर आई है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह के बेटे का इंग्लैंड के लिए अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हो गया है. यह तो सभी जानते हैं कि आरपी सिंह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज थे और उन्होंने भारत के लिए अपना शानदार प्रदर्शन किया है. अब इनके बेटे हैरी ने भी क्रिकेट फील्ड ही चुना है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेलकर किसी दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलेगा.

आपको बता दें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के बेटे हैरी लंकाशायर 2nd इलेवन की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. लेकिन वह अपने पिता की तरह गेंदबाज ना बनकर बल्लेबाजी करना चाहा. इंग्लैंड की तरफ से अंडर-19 में खेलने का ऑफर आया है. हैरी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड

इंग्लैंड ने खुद किया कॉल

एक खबर के अनुसार पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, ‘कुछ दिन पहले हमें इंग्लैंड क्रिकेट मोड की तरफ से एक कॉल आया था. उन्होंने कहा कि हैरी को इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया है. यह टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी.’

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, ‘यह सब इतना सरल नहीं होगा. आपको अपनी किस्मत का साथ चाहिए और बहुत ज्यादा मेहनत करके बहुत सारे रन बनाने होंगे, जिससे कि आप बेहतर प्रदर्शन कर के सबसे टॉप लेवल पर पहुंच सके. मैंने ऐसे कई क्रिकेटर को देखा है जिन्होंने घरेलू मैदानों में अच्छा खेल दिखाया लेकिन जब भारत के लिए खेलने की बात आई तो वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.’

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1986 में भारत के लिए डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इस सीरीज में आरपी सिंह ने केवल दो मैच खेले. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में कभी शामिल नहीं किया गया. पहले डेब्यू मैच के दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के साथ गेंदबाजी की थी. इसके अलावा उन्होंने 211 क्लास और 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *