Indian Legends : क्रिकेट को दुनिया में हर कोई पसंद करता है. यहां कई खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो एक बार टीम में आते हैं और सबके पसंदीदा खिलाड़ी बन जाते हैं. जिन्हें लोग सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उनके प्रति एक अलग ही नजरिया होता है. लेकिन जब वह क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो भी उनके फैंस उन्हें उसी तरह प्यार करते हैं. उनकी एक अलग ही पहचान बन जाती है. हम आज आपको ऐसे ही तीन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों (Indian Legends) के बारे में बताएंगे, जिन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.
Indian Legends : ये है वो खिलाडी
सचिन तेंदुलकर :- क्रिकेट का भगवान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया जानती हैं. इन्होंने क्रिकेट में कई ऐसे कारनामे किए हैं, जिसके लिए उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं और आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है. जब सचिन तेंदुलकर खेलने के लिए मैदान पर आते हैं तो पूरी दुनिया के लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बुशफायर रिलीफ मैच के दौरान उन्हें खेलते हुए देखा गया था.
महेंद्र सिंह धोनी :- महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत ही नहीं पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम बुलंदियों पर पहुंच गई है. महेंद्र सिंह धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनो टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है.महेंद्र सिंह धोनी को इनकी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग और शांत स्वभाव के लिए भी जाना जाता है.
वह एक मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं. जब भी भारतीय टीम को जरूरत पड़ी है वह हमेशा आगे आकर भारतीय टीम को मैच जीता देते हैं. जब वो मैदान पर खेलने आते हैं तो क्रिकेट फैंस उन्हें देखकर समझ जाते हैं कि अब भारतीय टीम जीत चुकी हैं. महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वाले आपको दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे.
राहुल द्रविड़ :- भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पूरी दुनिया जानती हैं. राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय टीम के हेड कोच हैं. लोग इनके खेल के दीवाने थे. वह बड़े ही शांत स्वभाव से खेलते थे जो लोगों को काफी पसंद आता था. बड़े से बड़ा गेंदबाज उनको आउट करने में अक्सर नाकामयाब रहता था. राहुल द्रविड़ को अपने शांत स्वभाव और खेल प्रतिभा के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है.