Indian Cricketers Records : भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व में महान टीमों में गिना जाता है। विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम का काफी बड़ा योगदान रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अब क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजी का खेल नही रह गया है। अब गेंदबाजों को भी बराबर का सम्मान दिया जाता है।

क्रिकेट की प्रसिद्ध कहावत है कि बल्लेबाज खेल बनाते हैं तो गेंदबाज खेल जीतते हैं। इसी क्रम में भारतीय गेंदबाजों के नाम ऐसे तीन रिकॉर्ड शामिल है जो कि दुनिया के और किसी गेंदबाज के पास नहीं है।

Indian Cricketers Records : आइए जानते हैं उन तीन रिकॉर्ड के बारे में…..

तीन हैट्रिक वाले पहले बॉलर अमित मिश्रा:- पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा के नाम हैट्रिक की हैट्रिक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने 147 आईपीएल मैच में 24.19 की औसत से 157 विकेट लिए है। जिनमें इनकी शानदार तीन हैट्रिक शामिल है। इन्होंने एक पारी में 5 विकेट भी झटके हैं। आईपीएल में हैट्रिक लेने के मामले में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। युवराज ने दो हैट्रिक ली है।

आपको बता दें अमित मिश्रा ने आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद इन तीनों टीमों के खिलाफ 1-1 हैट्रिक ली है। उन्होंने T20 क्रिकेट में कुल 3 हैट्रिक ली है। इसलिए अमित मिश्रा पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम तीन हैट्रिक लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि अब अमित मिश्रा के बाद एंड्रयू टाई, आंद्रे रसेल, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने भी टी20 क्रिकेट में 3 हैट्रिक बना चुके है।

Indian Cricketers Records

3 बार 4 हॉल विकेट लिए स्टीफन ने:- भारतीय क्रिकेट गेंदबाज चेयपुरापल्ली स्टीफन आंध्रा से खेलते हैं। उन्होंने अपने T20 करियर में 3 बार 4 हॉल विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी टी20 के 3 मैचों में लगातार चार विकेट नहीं ले सका है।

पहली बार स्टीफने 2015-16 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए थे। जिसके बाद अगले मैच में रेलवे के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद अगले ही मैच में असम के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेकर हैट्रिक लगाने का शानदार रिकार्ड अपने नाम किया है।

लगातार 3 ओवर मेडन करने वाले पहले गेंदबाज मनप्रीत गोनी:- मनप्रीत गोनी भारतीय क्रिकेट की तरफ से खेलने वाले पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार तीन ओवर मेडन डाले हैं। उन्होंने 2011-12 सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान लगातार तीन ओवर मेडन डालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *