India vs West Indies : टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए निकलना है. जहाँ भारतीय टीम को 3 वनडे और पांच टी20 की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. अभी यह खबर आ रही है कि भारत की लिमिडेट ओवर क्रिकेट टीम के कई नियमित खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबलों से आराम दिया जा सकता है.
इस दौरे पर कौन से खिलाड़ी नहीं जाएंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. मगर यह पक्का है कि युवाओं के जगह सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच कैरेबियन और अमेरिका में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने है.
India vs West Indies : चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा में इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और एजबेस्टन टेस्ट के बाद वो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज दौरे को लेकर बात कर सकते हैं.
कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई कप्तानों के साथ काम किया है. ऐसे में सेलेक्टर्स रोहित को एक बार फिर आराम देने पर विचार नहीं कर सकते. रोहित कोरोना संक्रमित होने की वजह से एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वहीं, इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घेरलू टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था.
India vs West Indies : भारत की लिमिडेट ओवर टीम साउथैम्पटन पहुंच चुकी है
कप्तान रोहित को छोड़कर भारत की लिमिडेट ओवर टीम साउथैम्पटन पहुंच चुकी है. जहां भारत गुरुवार को पहले टी20 मुकाबले के साथ इंग्लैंड दौरे के अपनी लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत करेगा. वीवीएस लक्ष्मण पहले टी20 में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ इस मैच में टीम के साथ नहीं रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट के 2 दिन बाद ही भारत को पहला टी20 खेलना है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह भी पहले टी20 में नहीं होंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 साउथैम्पटन में खेला जाना है. दूसरा मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम और तीसरा 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जायेगा. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के पहले दो मैच लंदन में ही होंगे. 12 जुलाई को पहला वनडे ओवल और 14 जुलाई को दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इंग्लैंड से ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी.