India Tour Of Zimbabwe : अगले महीने भारतीय टीम तीन मेचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे के दौरे पर जाएगी. अभी तक मैच की तारीखों और समय की घोषणा नहीं हुई है. आईसीसी वनडे सुपर लीग के लिए मिली हुई जानकारी के अनुसार इस दौरे में तीनों मैचों को क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त की तारीख में खेला जाना तय हुआ है.

जिंबाब्वे के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होगी क्योंकि अगले वर्ष वनडे विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए देशों का रैंक मायने रखा जाएगा. यह सीरीज भारत के लिए उतनी ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, जितनी मेजबान टीम जिंबाब्वे के लिए है क्योंकि भारतीय टीम ने अगले वर्ष अक्टूबर में होने वाले मेगा इवेंट के लिए सीधा क्वालीफाई कर लिया है.

India Tour Of Zimbabwe

India Tour Of Zimbabwe : भारतीय टीम की जल्द होंगी घोषणा

जिंबाब्वे क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया कि हम भारतीय टीम की मेजबानी (India Tour Of Zimbabwe) को लेकर बहुत ज्यादा खुश है और हम एक शानदार सीरीज होने की आशा करते हैं. इस सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में चले जाएंगे. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम 15 अगस्त को हरारे पहुंच सकती है.

इस हिसाब से भारत का 6 सालों बाद जिंबाब्वे का पहला दौरा होगा. पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जून-जुलाई 2016 में तीन वनडे और तीन ही T20 मैच खेले थे. तब से लेकर आज तक जिंबाब्वे का कोई दौरा भारतीय टीम ने नहीं किया है. इस बार टी-20 प्रारूप के गेम नहीं होंगे.

जिंबाब्वे की नई टीम के लिए भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ मैदान में उतारना काफी होगा. रैंक के हिसाब से देखा जाए तो यह दौरा जिंबाब्वे के लिए महत्वपूर्ण है. यह दौरा (India Tour Of Zimbabwe) रेवेन्यू के हिसाब से भी जिंबाब्वे के लिए अच्छा होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *