Asia Cup : दोस्तों महिलाओं को एशिया कप टूर्नामेंट चल रहा था जिसके फाइनल मुकाबले में भारतीय महिलाएं श्रीलंका की महिला टीम से भिड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करवाया। इसी जीत के साथ भारतीय महिलाओं ने एशिया कप पर अपना दबदबा जारी रखा और सातवीं बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया। सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने का रिकॉर्ड भी भारतीय महिलाओं के पास ही है अब तक भारतीय महिलाओं ने 14 बार इस टूर्नामेंट को जीता है।
थाईलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 68 रन ही बनाए। जवाब में भारतीय महिलाओं ने यह टारगेट 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमे स्मृति मांधना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
Asia Cup : भारतीय महिलाओं ने सभी टीमों को धूल चटाई
जब एशिया कप (Asia Cup) शुरू हुआ था तो कोई भी टीम भारत के मुकाबले में नजर नहीं आ रही थी और ऐसा ही हुआ है। भारतीय महिलाओं ने सभी टीमों को धूल चटाई है सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर। अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम ने अपने फैंस को काफी खुश किया है और हर मुकाबले में भारी अंतर से जीत दर्ज की है।
भारत ने यह टूर्नामेंट (Asia Cup) 14 बार जीता है और ऐसा अभी तक उनके अलावा कोई भी टीम नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं कोई और टीम भारतीय टीम के आसपास भी नहीं है। श्रीलंका की टीम 6 बार यह टूर्नामेंट जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि तीसरे स्थान पर आने वाली पाकिस्तान की टीम ने यह टूर्नामेंट सिर्फ दो बार जीता है और बांग्लादेश एक बार यह टूर्नामेंट जीतकर चौथे स्थान पर आती है।