IND W vs UAE W : इस समय महिलाओं का एशिया कप चल रहा है उसने भारतीय महिला टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को भारतीय महिलाओं और संयुक्त अरब अमीरात की टीम के बीच में मैच खेला गया था जिसमें भारतीय महिलाओं ने 104 रनों के भारी अंतर से यूएई की टीम को हरा दिया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। खराब शुरुआत के बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को संभाला और एक टोटल तक भारत को पहुंचाया।

भारतीय टीम ने अभी 3 मैच इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जिनमें से तीनों में ही विजय हासिल की है। यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम शुरू के 5 ओवर में 20 रनों पर ही 3 विकेट गवां चुकी थी लेकिन इसके बाद में जेमिमा रोड्रिग्स ने 45 गेंदों में नाबाद 75 रन और दीप्ति शर्मा के 49 गेंदों में 64 रनों की बदौलत भारतीय टीम में अच्छे लक्ष्य की तरफ पहुंची।

भारत में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम इस लक्ष्य से काफी दूर रह गई और 20 ओवर में मात्र 74 रन ही बना सकी तथा चार विकेट गंवा दिए। और भारत ने यह मैच 104 रन से जीत लिया।

IND W vs UAE W

IND W vs UAE W : भारतीय महिलाओं ने काफी आक्रामक खेला

भारत और यूएई (IND W vs UAE W) के बीच खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों की मानसिकता अलग रही है भारतीय टीम ने जहां पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 6 ओवर में 72 रन बनाए वही यूएई की टीम ने जब शुरू में ही 2 ओवर में 3 विकेट गवां चुकी थी तो बस अपने विकेट बचाने पर ध्यान दे रही थी। यूएई की तरफ से कविशा इगोडागे ने 54 गेंद में 30 रन बनाए तो वही खुशी शर्मा ने 50 गेंदों में मात्र 29 बनाए। T20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट से खेलना बहुत खराब है इन दोनों ने 59 रन की साझेदारी तो की लेकिन इनको जीतना नहीं था सिर्फ अपना विकेट बचाना था।

भारतीय महिलाओं ने लगातार तीन मैच जीते हैं लेकिन अभी बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भी बड़े मैच खेलने हैं। लेकिन अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह सेमीफाइनल तक जरूर पहुंच जाएगी। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना एस मेघना और शेफाली वर्मा की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगाए है। दीप्ति शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन का रही है।

IND W vs UAE W : मैच के बाद क्या कहा स्मृति मंधाना ने

भारत और यूएई (IND W vs UAE W) के मैच के बाद भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना काफी खुश थी और उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की को तारीफ भी की। स्मृति मंधाना कहती है कि विपक्षी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने अपने विकेट बचाए रखें और अच्छा खेला। हमारे गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा काम किया है हम काफी खुश है। हमारी बल्लेबाजी को भी मौका मिला जो की काफी अच्छा रहा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *