IND W vs SL W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका के विरुद्ध होने वाले दूसरे मैच में जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी. इस मैच में टॉप आर्डर खासकर सलामी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इससे पहले हुई टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारत ने कम स्कोर वाले पहले मैच में 72 गेंद रहते 4 विकेट से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.

जीत के बावजूद भारतीय थिंक टैंक के मन में उप कप्तान स्मृति मंधाना और युवा शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी को लेकर कुछ चिंता ज़रूर होगी. वो इसलिए, क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज दौरे पर अभी तक बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी हैं, जिससे टीम को तेज शुरुआत नहीं मिली.

कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भूमिका का मज़ा उठा रही हैं. वह रन बनाने के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन से विकेट भी चटका रही हैं. भारतीय गेंदबाज खासकर स्पिनर श्रीलंका की धीमी पिचों को अच्छी तरह इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने दौरे पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई हैं. दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि दीप्ति शर्मा (3 विकेट) की ऑफ ब्रेक ने श्रीलंका की रीढ़ तोड़ दी, जिससे मेहमान टीम पहले वनडे में महज 171 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने जहां दौरे (IND W vs SL W) पर शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं बल्लेबाजों को अनिरंतरता का सामना करना पड़ रहा है.

IND W vs SL W

IND W vs SL W : शेफाली वर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल

शेफाली वर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रही और पहले वनडे (IND W vs SL W) में कम स्कोर का पीछा करते हुए टॉप आर्डर लड़खड़ा गया. हरमनप्रीत, हरलीन देओल, दीप्ति, पूजा वस्त्राकर वाले मध्यक्रम ने शुरुआती मुकाबले में भारत को जीत दिलाई. श्रीलंकाई टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान चामरी अटापट्टू अपने बल्ले से बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करें. सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षी डि सिल्वा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें भागीदारियां निभाने की जरूरत है.

गेंदबाजी में बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने चमकदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें अपनी साथियों से मदद की दरकार होगी. श्रीलंकाई टीम पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई थी और वह इस फॉर्मेट में लगातार दूसरी श्रृंखला हारने से बचना चाहेगी.

IND W vs SL W : इस प्रकार है दोनों टीम

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल.

श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, विषमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करूणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी राणासिंघे, इनोका रणवीरा, सत्या संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवांडी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *