IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. भारत और मेजबान टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs ZIM) खेली जाएगी. BCCI ने अपना फैसला बदलते हुए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया है और राहुल द्रविड़ की जगह कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी गई है. इस बार जिम्बाब्वे की टीम ने बांग्लादेश को वनडे और टी20 सीरीज में बुरी तरह हराकर अपनी शानदार फॉर्म का नमूना दिखा दिया है. इसके बाद मेजबान टीम के कोच ने भारत के लिए चेतावनी जारी की है.
एक खबर के अनुसार जिम्बाब्वे के कोच डेव ह्यूटन ने वनडे सीरीज (IND vs ZIM) से पहले भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘हाल ही में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और हम आगे की और बढ़ रहे है. हम आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिए भी क्वालीफाई कर रहे है. भारत को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए. हम उसे कड़ी टक्कर देंगे. हमारे पास भारत को हराने की काबिलियत है.’
IND vs ZIM : इन दो चीजों में हुई मजबूत
मेजबान टीम जिम्बाब्वे के कोच ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ‘इस बार हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग उतनी ही मजबूत हुई है जैसी वह मेरे समय में थी. हमारी टीम के बल्लेबाज भी अच्छा खेल रहे है और इस एमी फॉर्म में है. लेकिन भारत के साथ हमारी कांटे की टक्कर होगी और उम्मीद करूँगा कि दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करें.’
इसके अलावा कोच डेव ह्यूटन ने कहा सिकंदर रजा के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘सिकंदर बहुत ही अच्छी फॉर्म में है. उसने अकेले दम पर हमारी टीम को कई मैच जिताए हैं. सिकंदर रजा जैसा खिलाड़ी हमारी टीम में मौजूद है जिसे देखकर अन्य खिलाड़ियों को भी हिम्मत मिलती है. इनके अलावा इनोसेंट काया और रेजिस चकबवा भी शानदार खेल दिखा रहे है. बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.