IND vs ZIM : भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 22 अगस्त को आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. लेकिन फिर भी मेजबान टीम 13 रन से हार गई. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम केवल 276 रन ही बना पाई और 13 रन से हार का सामना करना पड़ा.
एक बार तो बल्लेबाज सिकंदर रजा की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि आखिरी मुकाबला (IND vs ZIM) जिंबाब्वे के पक्ष में ही आएगा. सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 115 रन की पारी खेली. इस पारी के कारण जिम्बाब्वे की टीम भारतीय लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी. इसी के साथ रजा ने कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए है.
IND vs ZIM : 6 मैचों मे ही 3 सेंचुरी
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने पिछले 6 मैचों में 3 शतक लगा दिए हैं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 2 शतक लगाए थे. भारत के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs ZIM) मुकाबले में उन्होंने 94 गेंदों पर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े.उन्होंने ब्रेड इवांस के साथ साझेदारी करते हुए आठवें विकेट के लिए 104 रन जोड़े.
इसके अलावा सिकंदर रजा ने अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ शतक लगाने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद 135 रन और 117 रन की पारी खेलते हुए 2 शतक लगाए थे. इस तरह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
IND vs ZIM : एक हजार रन भी किए पूरे
जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने इस साल बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने विस्फोटक रूप से बल्लेबाजी करते हुए इस कैलेंडर ईयर मे अपने 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 27 मैच खेलते हुए 1131 रन पूरे कर लिए हैं.
इस कैलेंडर ईयर में सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 1000 रन पूरे कर लिए हैं. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले मे उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. साल 2022 मे उन्होंने अब तक 1131 रन बना लिए है. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 49.17 और स्ट्राइक रेट 113.32 रही है. इन्होंने स्ट्राइक रेट के मामले में बाबर आजम, लिंटनदास और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है.