IND vs ZIM : जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल ने पहली जीत के बाद अपना बयान जारी किया है. दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी और शिखर धवन के साथ शुभम्न गिल की शानदार साझेदारी ने भारतीय टीम को इस मैच में एकतरफा जीत दिलाई. मेजबान टीम को भारतीय टीम ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

भारतीय टीम ने 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से मेजबान टीम को हराया. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 31 ओवर में भारत को जीत दिला दी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.

IND vs ZIM

IND vs ZIM : शिखर धवन और शुभ्मन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मेजबान टीम जिंबाब्वे ने 40 ओवर में 189 रन ही बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. शिखर धवन ने नाबाद 81 रन और शुभम्न गिल नाबाद 82 रन बनाये. गेंदबाजी करते समय दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए.

पहला वनडे मैच (IND vs ZIM) जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान में कहा कि, ‘हम कई क्रिकेट मैच खेलते रहते हैं और हमें कई बार चोट लगती रहती है. लेकिन एनसीए में मैंने कुलदीप और दीपक ने साथ काम किया है. लेकिन गेंदबाजों ने अनुशासन में रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया. थोड़ी सी स्विंग और सीम मूवमेंट थी. कुछ खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की है जो कि बहुत अच्छा लग रहा है. हमारी पूरी टीम काफी लय में है. यह देख कर अच्छा लग रहा है कि सभी खिलाड़ियों को खेलने का पूरा मौका मिल रहा है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *