IND vs ZIM : भारत और जिंबाब्वे के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहला मुकाबला जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
इस दौरान भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई. गेंदबाज दीपक चाहर ने भी काफी लंबे समय बाद शानदार वापसी की है.
IND vs ZIM : कम स्कोर पर किया मेजबान टीम को ऑल
जिम्बाब्वे और भारत के बीच पहला वनडे (IND vs ZIM) मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के युवा गेंदबाजों ने पूरी मेजबान टीम को 40.3 ओवर में ही 189 रनों पर पवेलियन भेज दिया.
जिंबाब्वे के शुरुआती चार बल्लेबाज तो 4, 8, 5 और 1 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. मेजबान टीम के कप्तान आर चकब्वा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
IND vs ZIM : भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
भारतीय टीम 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 30 ओवर में ही टीम को जीत हासिल करवा दी. भारतीय टीम के उप कप्तान शिखर धवन ने 113 के स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 81 रन बनाए. साथी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 82 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर ने 7 ओवर में केवल 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 ओवर्स में 50 रन देकर 3 विकेट लिए. ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने 2 ओवर मेडन डाले और 24 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया और 2 ओवर मेडन भी डाले. कुलदीप यादव ने 10 ओवर गेंदबाजी में 36 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.