IND vs ZIM : भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने गई है. इस दौरान 18 अगस्त को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच रहे दीपक चाहर ने भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण रोल निभाया. उन्होंने जिंबाब्वे के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम बड़ा स्कोर बनाने से रोका. अब भारत दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs ZIM) में भी जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की पूरी कोशिश करेगी.

पहले वनडे मुकाबले (IND vs ZIM) के दौरान शानदार गेंदबाजी करने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे दीपक चाहर के साथ कई भारतीय लोगों फैंस के साथ ही जिंबाब्वे के दर्शकों ने भी फोटो खिंचवाई. इस दौरान जिंबाब्वे की एक महिला फैन भारतीय स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर के इस अंदाज से काफी खुश नजर आई. महिला ने दीपक चाहर के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे काफी अच्छा लग रहा है. सच बताऊं तो दीपक चाहर काफी हंबल हैं. उन्होंने मुझे टच करने की अनुमति दी, जो कि मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि ज्यादातर लोग इस बात की इजाजत नहीं देते. इसके साथ ही वह बहुत मिलनसार भी है.’

IND vs ZIM

IND vs ZIM : चाहर ने दिया ये बयान

भारतीय स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर ने मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘अपने फैंस के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा. कोरोना के समय हमने अपने प्रशंसकों को सच में बहुत मिस किया था क्योंकि हमें चीयर करने वाला कोई नहीं था. आप को उत्साहित करने के लिए भीड़ की जरूरत होती है और वह भी वनडे और टेस्ट जैसे लंबे मैचों में. जब आपके फैन आपको देख रहे हो तो खेलना अच्छा लगता है.’

दीपक चाहर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर थे. उन्होंने छह महीने बाद टीम में वापसी की है. डीजे खिलाफ तीसरा T20 मुकाबला के समय उनके पैर में चोट लगने के कारण वह उस समय टीम से बाहर हो गए थे. उसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु के रिहैबिलिटेशन में रहना पड़ा.

वहां पर दीपक की पीठ में भी चोट लग गई जिसके कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा अन्य मुकाबलों में भी भारत का हिस्सा नहीं रहे. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ में खरीदा था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *