IND vs ZIM : भारतीय टीम इस समय जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतर चुकी है. यहां पर भारत ने पहला मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अपने खतरनाक गेंदबाजों के कारण जिंबाब्वे को 189 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.
भारतीय टीम ने शुरुआत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट 108 रनो पर चटका लिए थे (IND vs ZIM). जिंबाब्वे का पहला विकेट 25 रनों पर ही पवेलियन लौट गया और उसके बाद तीन और खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट गए.
IND vs ZIM : इवांस और नगरवा ने 70 रनो की बड़ी साझेदारी की
पहला विकेट 25 तो दूसरा 26 और तीसरा 31 रनों पर जिंबाब्वे ने खो दिया. इसके बाद मेजबान टीम का पांचवा खिलाड़ी 66 और छठवां 83 रन पर आउट हो गया. इसके बाद लगातार 107 पर सातवां विकेट और 108 पर आठवां विकेट भारतीय गेंदबाजों ने लिए. नौवें विकेट के लिए इवांस और नगरवा ने 70 रनो की बड़ी साझेदारी की. इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने गलत किया और जिंबाब्वे की टीम 189 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने बढ़िया साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शिखर धवन और शुभ्मन गिल को टीम से बाहर करना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ गेंदबाज दीपक चाहर ने भी लंबे समय बाद वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 खिलाड़ियों को आउट किया. भारतीय क्रिकेट फैंस ने इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई से एशिया कप के दौरान उन्हें टीम में जगह देने की मांग की है.