IND vs ZIM : 22 अगस्त को भारत और जिंबाब्वे के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया. अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को फील्डिंग के लिए न्योता दिया. लेकिन पिछले दो वनडे मुकाबलों में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. उनके पिछले दोनों फैसलों पर लोग उनका मजाक बनाने लगे थे. इसलिए इस बार उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
जैसा कि आप सबको पता है टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले काफी आसानी से जीत लिए थे.पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे वनडे मुकाबले में भी अच्छा खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को 5 विकेट से हराया. लेकिन अंतिम वनडे मुकाबले में भारत को बराबर की टक्कर दी. लेकिन मैच जीतने में असफल रही.
IND vs ZIM : शुभ्मन गिल ने शानदार पारी खेली
तीसरे वनडे (IND vs ZIM) मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 290 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने शानदार पारी खेली.लेकिन पिछले दो मुकाबलों की तरह भारतीय गेंदबाज इस बारे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जिंबाब्वे की टीम ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की. लेकिन फिर भी जिंबाब्वे की टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप किया.
तीसरे वनडे (IND vs ZIM) मुकाबले में जीत के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. एक ट्विटर यूजर ने तो जुम्मा के दौरे पर टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल और युवा गेंदबाज आवेश खान को एशिया कप से बाहर करने की अपील की है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
नीचे दिए गए ट्विटर यूजर्स के कमेंट को देखते हैं कि क्यों वो भारतीय खिलाड़ियों से नाराज हैं? भारत को जीत हासिल करने के बाद भी उन्होंने क्यों ट्रोल किया.