IND vs ZIM : भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरा पूरा किया है. अब टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरान भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ताकि आगामी एशिया कप के लिए किसी दबाव में ना रहे. बीसीसीआई ने जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले कर दिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अचानक अपना फैसला बदलते हुए एक बड़ा बदलाव किया है. पहले जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया था.
लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले BCCI ने सबको हैरान करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर केएल राहुल को टीम में शामिल किया है और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
BCCI ने अपना फैसला बदलते हुए टीम में केएल राहुल की वापसी करवाई है. केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान भी बना दिया है. इससे पहले चोटिल चल रहे राहुल की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन को जिंबाब्वे दौरे पर टीम का कप्तान बनाया गया था.
IND vs ZIM : अन्य खिलाड़ियों की भी हुई वापसी
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त के बीच खेली जाएगी. जिंबाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारतीय टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमरा,ह ऋषभ पंत आदि को शामिल ना करते हुए युवा खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका दिया गया है.
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड और राहुल त्रिपाठी को जिंबाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर भारतीय टीम में शामिल किया गया. जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल त्रिपाठी का डेब्यू हो सकता है. भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर की भी टीम में वापसी हो सकती है. IPL के दौरान दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. इनके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है.
जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), शुभ्मन गिल, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा.