IND vs ZIM : जिंबाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और मेजबान टीम जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मेजबान टीम 38 ओवर में केवल 161 रन ही बना पाई. पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी उनके खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आधे ओवर्स में ही मैच जीत लिया और जिंबाब्वे को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान कई ऐसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिन्हे तोडना मुश्किल है. वैसे तो क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 162 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 2 विकेट बड़ी जल्दी निकल गए.
IND vs ZIM : कप्तान केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभ्मन गिल ने 33-33 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस पारी के दौरान सबसे निराशाजनक प्रदर्शन भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने किया.
लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाजी करने आए और 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 39 गेंदों में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. इस कारण भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत पाई. भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने और टूटे.
IND vs ZIM : आइए हम बताते हैं आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में
:- पिछले 5 वनडे मैचों में प्रदर्शन
168 (49.5)
126 (34.3)
123 (42.2)
189 (40.3)
161 (38.1)
:- रयान बर्ल का 1000 रन बनाने का सपना भी आज अधूरा रह गया.
:- पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से सीरीज हारने के बाद भारत ने 11 में से 10 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है.
:- पिछले 8 वनडे मैचों में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी 7 ओवर के लिए हुई है.
:- इस वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने भी अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने आज 2 मेडन ओवर डालें. इसी के साथ 2022 में वे अब तक 10 ओवर मेडन डाल चुके है. मोहम्मद सिराज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं.