IND vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में 119 रनों से करारी हार दी. इस तरह भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का उसकी सरजमी पर वनडे सीरीज 3-0 से जीतकर सूपड़ा साफ कर दिया. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो पूरी वनडे सीरीज (IND vs WI) के दौरान खेलने का इंतजार करता रहा लेकिन उसे मैदान में उतरने का मौका नहीं दिया गया. इस खिलाड़ी का नाम है, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह.

पिछले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जिस तरह से रोमांचक जीत हासिल की थी, उसी तरह अपनी लय को बरकरार रखते हुए वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे (IND vs WI) मुकाबले में भी 119 रनों से करारी हार दी. लेकिन तीसरे वनडे मुकाबले में भी कप्तान शिखर धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल नहीं किया. सभी को उम्मीद थी कि आवेश खान की जगह इस बार टीम में अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शिखर धवन ने आवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में वापसी करवा दी.

दूसरे वनडे (IND vs WI) मुकाबले में भारतीय गेंदबाज आवेश खान ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. इसलिए शिखर धवन ने उन्हें तुरंत बाहर कर दिया और उनकी जगह वापस प्रसिद्ध कृष्णा को एंट्री दी. आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 54 रन खर्च कर दिए. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद भी अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया.

IND vs WI

 

IND vs WI : अर्शदीप सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. राष्ट्रीय सिंह ने इस मुकाबले में 3.3 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 5.14 की इकोनामी से रन दिए और 2 विकेट भी लिए. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर का सबसे पहला ओवर मेडन डाला था. T20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेली गई थी. लेकिन अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला.

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंडियन प्रीमीयर लीग के दौरान ही चर्चाओं में आए थे. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा यॉर्कर फेंक कर चयनकर्ताओं का दिल जीता था. इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से एंट्री की थी. इस आईपीएल सीजन उन्होंने 7.70 इकॉनमी रेट से ही रन दिए थे और 10 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *