IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. शिखर धवन कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए. यह मैच बड़ा ही रोमांचक हुआ जिसमें भारतीय टीम ने मात्र 3 रन से जीत हासिल की.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें कप्तान शिखर धवन और शुभम्न गिल की जोड़ी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरी. शुभम्न गिल ने भारतीय टीम में अपनी वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और वनडे सेटअप में वापसी की. शुभ्मन गिल को पिछले 2 सालों से खेलने का मौका नहीं मिला था. गिल का वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक है.
IND vs WI : 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब की टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर कहर बरसाया. कप्तान शिखर धवन ने इन्हें अपनी टीम में मौका दिया और उनकी किस्मत चमक गई. गिल ने पावरप्ले के दौरान 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया. जिसमें छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए और रन आउट हो गए. कप्तान शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 119 रन की शतकीय साझेदारी की.
IND vs WI : बनाया अनोखा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे (IND vs WI) मैच में इन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे वेस्टइंडीज में 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले यह दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने किया था. विराट ने 22 साल और 215 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेला था और गिल की उम्र इस समय 22 साल और 317 दिन की है.