IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें कि भारतीय टीम ने 3-1 से बढ़त बनाते हुए टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। शनिवार को खेले गए चौथे T20 मैच में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने बड़े बदलाव करते हुए कुछ खिलाड़ियों को मौके दिए तथा कुछ को टीम से बाहर रखा।

ऐसा ही एक नाम श्रेयस अय्यर का है जिन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था इस वजह से चौथे T20 (IND vs WI) मैच की प्लेइंग इलेवन से उनको बाहर निकाल दिया गया। आपको बता दें कि शुरुआत में खेले गए तीनों टी-20 मैचों में उनको मौके दिए गए थे और उन्हें तीन नंबर पर खिलाया गया था लेकिन वह उस जगह पर अच्छा प्रदर्शन भी कर पाए इसलिए उनको टीम से बाहर किया गया।

IND vs WI

IND vs WI : श्रेयस को बैठाया बाहर

भारतीय मिडल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर अभी कुछ समय से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वनडे मैच में तो उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन जब से टी-20 शुरू हुई है वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे उनको शुरू में खेले गए तीनों टी-20 मैचों में जगह दी गई थी लेकिन कुछ बड़ा स्कोर नहीं कर पाए इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को यह निर्णय लेना पड़ा और उनको टीम से बाहर किया गया। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली सीरीज में भी श्रेयस का प्रदर्शन ऐसा ही था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीनों टी20 मैचों में उनका स्कोर 0, 10 और 24 रन था।

श्रेयस अय्यर के T20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 41 टी20 मैच खेले हैं जिनमें मात्र छह अर्धशतक की बदौलत से उन्होंने कुल 903 रन ही बनाए हैं। जबकि पिछले ढाई महीनों से श्रेयस अय्यर ने 9 टी20 मैच खेले हैं लेकिन एक भी अर्धशतक वह नहीं बना पाए।

IND vs WI : चौथा T20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चौथा T20 मैच फ्लोरिडा में खेला गया था जिसमें कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टीम में काफी बदलाव किए गए। रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इन तीनों खिलाड़ियों को क्रमशः हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की जगह पर स्थान दिया गया था। संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया तथा अक्षर पटेल ने भी काफी विस्फोटक पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले कर गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *