IND vs WI : भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीत चुकी है. अब 22 जुलाई से भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी.
हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. इन दोनों की जगह दो युवा गेंदबाजों को लिया गया है, जो वेस्टइंडीज दौरे पर इनकी कमी पूरी करेंगे.
IND vs WI : मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया
भारतीय टेस्ट टीम में नजर आने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस बार वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कई बार भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले कुछ सालों में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है और एक शानदार गेंदबाज बन कर उभरे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आखिरी वनडे में भी जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया था. आखिरी वनडे मैच के दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर के बीच 2 विकेट चटकाए थे. लेकिन उनसे गेंदबाजी करवाना थोड़ा महंगा साबित हुआ. मोहम्मद सिराज के पास अच्छी लाइन लेंथ है, जिससे वह किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकते हैं.
IND vs WI : ये गेंदबाज भी होगा शामिल
इस समय भारतीय टीम में दिखाई देने वाले प्रसिद्ध कृष्णा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इनके पास अच्छी लाइन लेंथ होने के साथ-साथ अच्छी यॉर्कर्स डालने की काबिलियत भी है. यॉर्कर गेंद डालने के मामले में वह किसी भी तरह से जसप्रीत बुमराह से कम नहीं है. उनके द्वारा खेले गए 9 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए गए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आते हैं.
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णावेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कमी को पूरा करेंगे. इन दोनों तेज गेंदबाजों से उम्मीद है कि यह भारतीय दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे.