IND vs WI : कुछ ही देर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम पहले वनडे के लिए पूरी तरह से तैयार है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है.

इस वनडे सीरीज (IND vs WI) में भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस लिस्ट में सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोटिल हो चुके हैं. लेकिन उनकी जगह एक ऐसे ऑलराउंडर ने एंट्री ली है जिससे कि विरोधी टीम में दहशत का माहौल फैल गया हैं. जानिए उस ऑलराउंडर खिलाड़ी के बारे में…

IND vs WI

IND vs WI : ये खिलाड़ी ले रहा है जडेजा की जगह

पहले वनडे मैच में रविंद्र जडेजा की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लेंगे. इस समय शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शार्दुल को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. शार्दुल ऐसी नकल गेंदबाजी करवाते हैं कि कोई भी बल्लेबाज आसानी से उनकी गेंद को समझ नहीं पाता है. शार्दुल ठाकुर बेहद ही खतरनाक ऑलराउंडर है.

इस समय शार्दुल ठाकुर काफ़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे है. शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखाते है. वे अच्छी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी कर रहे है. वैसे तो शार्दुल ठाकुर मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वह वनडे सीरीज (IND vs WI) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उनके रास्ते खुल सकते हैं.

ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट मैच खेलते हैं. शार्दुल ठाकुर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 19 वनडे मैचों में 25 विकेट और इसके साथ ही 25 टी-20 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *